सोचिए! आप अपनी जेब से एक रुपए का सिक्का उछालें और जब वो नीचे आए तो चार रुपए में बदल जाए और वो भी ख़ूबसूरत मैजिकल यूरोप में? ना..ना..ना ये कोई हवा-हवाई बात नहीं, बिल्कुल सच है. वो दिन गए जब आप यूरोप घूमने की सोचते थे और पॉकेट का ख्याल आते ही मन मसोस कर अपनी यूरोप घूमने की भड़ास शिमला, मसूरी, नैनीताल या बहुत हुआ तो गोवा घूम कर निकाल देते थे. तो जनाब अब वक़्त है अपनी राय और अपने प्लान बदलने का.
जी हां, यूरोप के कुछ देश ऐसे हैं जो बाहें फैलाए आपका इंतज़ार कर रहे हैं और वो भी आपके बजट में. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां अपने रुपए का सिक्का चलता है और इसमें यूरोप के कुछ देश भी शामिल हैं जहां आप पूरे जलवे से अपने रुपए का दोगुना-चौगुना मज़ा ले सकते हैं. यूरोप का ऐसा एक देश है डैन्यूब का मोती यानि Pearl of Danube कहा जाने वाला हंगरी.
करंसी कनवर्ज़न रेट (Currency Conversion Rate)
1 भारतीय रुपया = 4.38 हंगेरियन फ़ोरिंट (Hungarian Forint)
पॉकेट की बात (Pocket ki Baat)
हंगरी में आपके एक रुपए की क़ीमत हो जाती है चार गुने से ज़्यादा. यानि 1 भारतीय रुपए में आपको 4.38 हंगेरियन फ़ोरिंट मिलते हैं. चूंकि हंगरी यूरोपियन यूनियन का हिस्सा है तो वहां ख़र्च के लिए आपको Euro (यूरो) ही लेने होंगे. मगर हंगरी में 1 यूरो में आप यूरोप के दूसरे देशों के मुक़ाबले कहीं सस्ती ख़रीदारी कर सकते हैं. करनी हो शॉपिंग या करना हो होटल का पेमेंट सब कुछ आपको चार गुना सस्ता पड़ेगा. तो हुई ना आपके पॉकेट की बात (Pocket ki Baat)
हंगरी में क्या है ख़ास: सुंदर आर्कीटेक्टचर, समृद्ध विरासत समेटे यूरोप का देश है हंगरी जिसकी राजधानी है ख़ूबसूरत शहर बुडापेस्ट.
स्लोवेकिया, आस्ट्रिया, सर्बिया, क्रोएशिया, यूक्रेन, रोमानिया, स्लोवेनिया की सीमाओं से छूते इस अद्भुत देश में वो सब कुछ है जिसकी एक टूरिस्ट की तलाश होती है. जैसे नैचुरल मेडीकेटेड थर्मल स्पाज़, डैन्यूब नदी का डे एंड नाइट क्रूज़, हाइकिंग, ख़ूबसूरत म्यूज़ियम्स, बेहतरीन खाना, प्राचीन औऱ मध्यकालीन आर्कीटेक्चर और बढ़िया बीयर. हंगरी दुनिया का 30वां सबसे लोकप्रिय और यूरोप का 13वां सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. मशहूर मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने भी इसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार किया है.
हंगरी की तैयारी:
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट दो हिस्सों में बंटी है – बुडा और पेस्ट. और ये दोनों हिस्से डैन्यूब नदी पर बने पुल से आपस में जुड़ते हैं. बुडा और पेस्ट दोनों ही हिस्सों में घूमने वाली जगहों (Tourist Places) की भरमार है.
कहते भी हैं कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के ही हज़ारों चेहरे हैं जिन्हें 1-2 दिन में देखना नामुमकिन है. इसलिए यहां 3-5 दिन का स्टे तो बनता ही है. मगर इस लंबे स्टे के लिए ऐसा क्या करें जिससे आपकी पॉकेट पर कम से कम लोड पड़े, तो ये हम आपको बताएंगे.
हवाई टिकट (Flights): अगर आप देखभाल कर सही समय पर बुकिंग करें तो आपका नई दिल्ली से बुडापेस्ट का रिटर्न टिकट लगभग 50 से 60 हज़ार रुपए का बैठेगा. उदाहरण के तौर पर सितंबर के आख़िरी सप्ताह के आसपास इंडिगो की फ़्लाइट का एक तरफ का किराया लगभग 25 हज़ार रुपए है. तो सोचिए अगर मई के महीने में आपको दिल्ली से देश के ही अंडमान जाना हो तो आपको लगभग 15 हज़ार रुपए खर्च करने पड़ जाएंगे. यानि बस थोड़ा पैसा और ख़र्च करने पर आप विदेश घूम सकते हैं और वो भी यूरोप.
होटल स्टे (Hotel Stay): वैसे बुडापेस्ट में आपको रहने के तमाम सस्ते ऑप्शन्स मिल जाएंगे. मगर रहने के लिए आपकी पहली पसंद होनी चाहिए सिटी सेंटर. शहर के बीचों-बीच होने के चलते ये शहर का सबसे महंगा इलाक़ा ज़रूर होता है मगर ज़्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशन आस-पास होने की वजह से आप रहने के ख़र्च में ही अपने घूमने का एक बड़ा ख़र्च और समय बचा लेते हैं.
यहां आपको 1700 से लेकर 3 हज़ार तक में साफ़-सुथरे हॉस्टल मिल जाएंगे. यहां आपको शेयर्ड डॉरमिटरी में बेड मिलेंगे और साफ़-सुथरे शेयर्ड टॉयलेट भी. अगर कमरा और बाथरूम शेयर ना करना चाहें तो सिटी सेंटर में ही 3000 से लेकर 6 हज़ार तक में आपको अच्छे होटल भी मिल जाएंगे. हालांकि पीक सीज़न में दाम बढ़ जाते हैं.
सिटी पास (City Pass): अगर आप यूरोप आते हैं तो थोड़ा चलने की प्रैक्टिस करके आईए क्योंकि यूरोप में पैदल चलने का चलन है. 5-7 किमी पैदल घूमना यहां आम बात है. इससे आप तसल्ली से ख़ूबसूरत लोकेशन का रुक कर मज़ा भी ले सकते हैं. लेकिन कई जगह ऐसी हैं जहां आपको ट्रान्सपोर्ट का सहारा लेना ही पड़ता है. ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है सिटी पास.
बुडापेस्ट में आपको 24 घंटे (1960 रुपए), 48 घंटे (2939 रुपए) या 72 घंटे (3918 रुपए) के कई तरह के सिटी पास ऑफ़र किए जाते हैं जिससे आप बेधड़क किसी भी पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही कई म्यूज़ियम, बुडा और पेस्ट के गाइडेड टूअर्स, थर्मल स्पा, बोट राइड्स, फ़्यूनीकुलर राइड जैसी मुफ़्त सुविधाएं पा सकते हैं. वरना इन जगहों के अलग-अलग टिकट आपको कई गुना महंगे पड़ेंगे. तो ये भी हुई ना ये आपके पॉकेट की बात (Pocket ki Baat).
यात्रा (Travel): घूमने के लिए सबसे सस्ता ऑप्शन है ट्रेन और आप ऑनलाइन या ट्रेन स्टेशन पर आसानी से टिकट ख़रीद सकते हैं. ध्यान रखिए कि हंगरी में बस का किराया ट्रेन से महंगा होता है. हां अगर सिटी पास है तो आप फ्री में पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का मज़ा ले सकते हैं.
आप चाहें तो किराए पर कार भी ले सकते हैं और वो भी मात्र 8 यूरो यानि लगभग 716 प्रतिदिन के हिसाब से. साथ ही आपको टोल पास भी लेना होगा जिसकी क़ीमत लगभग 10 यूरो यानि 984 रुपए बैठेगी और ये 10 दिन के लिए मान्य होगा. इसके लिए ज़रूरी है इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) और इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस (IDL).
खाना-पीना (Food and Drinks): हर दिन के खाने का बजट आप लगभग 10-15 यूरो यानि 984 से 1342 रुपए का रख सकते हैं. इससे भी सस्ते ऑप्शन के लिए आप स्ट्रीट फूड चुन सकते हैं जिसमें फ़्रेश पिज़्ज़ा, बर्गर, रोल्स वगैरह आपको 2 यूरो यानि 179 रुपए तक मिल जाएंगे.
हंगरी में बियर का इतिहास भी 1000 साल पुराना है. आज भी यहां के पब्स में बियर के शौकीनों को 1.5 या 2 यूरो यानि 135 से 179 रुपए में यहां की मशहूर बियर मिल जाती है.
बुडापेस्ट के स्पा (Spa): बुडापेस्ट को स्पा सिटी (Spa City) का तमगा ऐसे ही नहीं मिल गया है. दुनिया में कोई ऐसी राजधानी नहीं है जहां इतने ज़्यादा नैचुरल थर्मल स्पा मौजूद हों. अगर आपने सिटी पास लिया है तो इसके कुछ पैकेजेज़ में आप फ्री में इन थर्मल स्पा का आनंद ले सकते हैं. वरना आपको टिकट लेना होगा.
सिर्फ़ बुडापेस्ट में ही 100 से ज्यादा ऐसे स्पा हैं जिनमें पैर डालते ही आपके सारे दिन की थकान काफूर हो जाएगी. इसके अलावा इन प्राकृतिक स्पा के पानी में ऐसे औषधीय गुण होते हैं कि शरीर के तमाम तरह के रोग दूर हो जाते हैं. इसके अलावा अलग-अलग रोगों के लिए अलग-अलग तरह का औषधीय पानी भी यहां पीने के लिए मिलता है जिससे हाई ब्लडप्रेशर, अर्थराइटिस, पाचन संबंधी दिक्कतें यहां तक कि सांस संबंधी परेशानियों को दूर करने का दावा किया जाता है. तो स्पा का स्पा और मुफ़्त में बीमारियों से निजात. तो कहिए! हुई ना ये आपके पॉकेट की बात (Pocket ki Baat).
घूमने के लिए सबसे सस्ता और नज़दीक देश:1800 रुपए में एक और देश? जी हां.. अगर आपके पास समय हो तो अपने शेनगेन वीज़ा (Schengen Visa) पर आप बुडापेस्ट से ऑस्ट्रिया (Austria) भी घूम सकते हैं और इसका सबसे सस्ता ज़रिया है ट्रेन. आप सितंबर या अक्टूबर में सिर्फ़ ढाई घंटे और मात्र 1800 रुपए में विएना (Vienna) पहुंच सकते हैं. तो ये हुई आपके पॉकेट की बात (Pocket ki Baat).
हंगरी घूमने का सही समय (Best Season to visit):
पॉकेट की बात (Pocket ki Baat) करें तो बुडापेस्ट घूमने के लिए शोल्डर सीज़न (Shoulder Season) बेस्ट रहता है.
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर की शुरूआत और ईस्टर से जून तक का समय शोल्डर सीज़न (Shoulder Season) होता है. इस दौरान मौसम भी अच्छा रहता है और कम टूरिस्ट होने के चलते जेब पर बोझ भी नहीं पड़ता.
नवंबर से मार्च यहां का लो सीज़न (Low Season) रहता है और इस दौरान यहां आना सबसे सस्ता पड़ता है. लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि इस समय कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद रहते हैं, मौसम सर्द होता है और दिन भी छोटे होते हैं.
हॉट टिप (Hot Tip):
1. अपने फ़ोन और चार्जिंग डिवाइस के लिए प्लग कनवर्टर साथ ज़रूर रखें ताकि यात्रा के दौरान ज़रूरी सामान ढूंढने के लिए भटकना ना पड़े.
2. शानदार और सस्ते अनुभव के लिए पीक सीज़न में आने से बचें
3. टैक्सी ड्राइवर से मीटर से चलने को कहें क्योंकि हंगरी में ओवरचार्जिंग एक आम समस्या है. साथ ही, चलने से पहले मीटर ज़रूर चेक कर लें.
क्या करें, क्या ना करें (Do’s & Don’ts):
- हंगरी एक सुरक्षित देश माना जाता है और यहां अकेली महिला को भी घूमने में कोई दिक़्कत नहीं आती है लेकिन जेब कटना, कार से सामान चोरी होने जैसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहें और अपनी गाड़ी सुरक्षित जगह पार्क करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों, गैस स्टेशन या हाइवे पार्किंग में लापरवाही ना बरतें.
- लोकल करंसी ज़रूर रखें क्योंकि कई जगहों पर कार्ड स्वीकार नहीं किया जाता.
- कम से कम 5-7 दिन का प्लान बनाएं ताकि ताकि हंगरी घूमने की Hunger (भूख) मिट सके. 2-3 दिन का समय बुडापेस्ट के लिए और बाक़ी 3-5 दिन में आप Keszthely या Pécs, Eger जैसे शहर घूम सकते हैं.
- Gambling (जुएं) से दूर रहें क्योंकि हंगरी में जुआ खेलने को लेकर क़ानून बहुत सख़्त हैं.