अमेरिकी निवेशकों के पैसों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वहां के नियामकों ने रिपब्लिक फर्स्ट बैनकॉर्प को ज़ब्त कर लिया है और इसे फुल्टन बैंक को बेंच दिया गया है. रिपब्लिक फर्स्ट बैंक का कारोबारी दायरा न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, फाइलेडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया जैसे बड़े अमेरिकी शहरों तक था. ये साल 2024 का पहला अमेरिकी बैंक फेलियर है. अब ये बैंक फुल्टन बैंक के नाम से ऑपरेट करेगा और सभी कस्टमर सर्विसेज़ पहले की तरह जारी रहेंगी.