Home Travel & Tourism सस्ते में करें हवाई टैक्सी का सफ़र! Ola-Uber से सिर्फ़ डेढ़ गुना...

सस्ते में करें हवाई टैक्सी का सफ़र! Ola-Uber से सिर्फ़ डेढ़ गुना ज्यादा किराया, 2 से 3 हज़ार में दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ़ 7 मिनट में

अब आपको बहुत जल्द दिल्ली और गुरुग्राम के ट्रैफिक से निजात मिलने वाली है…वो ट्रैफिक जिसके चलते आपको दिल्ली से गुरुग्राम जाने में घंटों लगते थे, अब आप इस दूरी को झटपट पूरी कर सकते हैं…और ये संभव होगा एयर टैक्सी से…जी हां…राजधानी दिल्ली में एयर टैक्सी का सपना सच होने जा रहा है. दिल्ली में इस सेवा की शुरुआत करने के बाद एयर टैक्सी सेवा को मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

दिल्ली का ट्रैफिक किसी को भी रुला सकता है, जिससे निजात पाने के लिए अब आप जल्द एयर टैक्सी की सुविधा ले सकते हैं…इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब (InterGlobe) और आर्चर एविएशन (Archer Aviation) देश में एयर टैक्सी (Air Taxi) सेवा शुरू करने जा रही है वो भी देश की राजधानी दिल्ली में. जी हां, साल 2026 तक भारत में एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत हो सकती है.

Ola-Uber से 1.5 गुने किराए में हवाई टैक्सी

सेंट्रल दिल्ली से गुरुग्राम अगर आप ओला या ऊबर से सफर करते हैं तो करीब 1200-1300 का बिल आता है और समय लगता है 90 से 100 मिनट तक, और अगर आप एयर टैक्सी से जाते हैं तो 2 से 3 हज़ार रुपए ही खर्च करने होंगे और समय लगेगा मात्र 7 मिनट. मिडनाइट प्लेन को एयर टैक्सी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. जिन्हें फुल चार्ज होने में 30 से 40 मिनट का समय लगता है. एक मिनट के चार्ज में यह एक मिनट उड़ान भर सकता है. यानि एक बार के फुल चार्ज में करीब 5 चक्कर लगाएगी ये एयर टैक्सी. इस सेवा के लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच एक साझा करार होगा…

एयर टैक्सी सर्विस के लिए 200 एयरक्राफ्ट

दिल्ली में एयर टैक्सी की शुरुआत इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन मिलकर करेंगी जिसके लिए कुल 200 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल होगा. दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि उन्हें अगले साल तक DGCA से सर्टिफिकेट मिल जाएगा जिसके बाद यह सेवा दिल्ली और गुरुग्राम वालों के लिए वरदान साबित होगी.

पायलट के साथ 4 यात्री कर सकेंगे सफर

दिल्ली से गुरुग्राम तक चलने वाली इस एयर टैक्सी सेवा को इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (EVTOL) नाम दिया गया है. इस एयर टैक्सी में पायलट के अलावा 4 यात्री सफर कर सकेंगे. ये एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर जैसे ही होते हैं लेकिन उतनी आवाज नहीं करते और ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं…राजधानी में एयर टैक्सी की की सुविधा के लिए आर्चर एविएशन सभी 200 ईवीटोल एयरक्राफ्ट की सप्लाई करेगी. कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ एडम गोल्डस्टाइन (Adam Goldstein) ने बताया कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से जल्द इन विमानों को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. FAA से हरी झंडी मिलने के बाद DGCA यानि Directorate General of Civil Aviation से भी इजाजत मांगी जाएगी. एडम गोल्डस्टाइन ने भविष्य में इन विमानों को भारत में बनाने की संभावना भी जताई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version