HomeBanking & Investmentइस स्कीम से 2 साल में कमाएं 5 साल का फायदा! फटाफट...

इस स्कीम से 2 साल में कमाएं 5 साल का फायदा! फटाफट करें इंवेस्ट

2 लाख जमा करने पर 30 हज़ार से ज़्यादा का फायदा 

पोस्ट ऑफिस FD में हमेशा बैंकों से ज्यादा लोन मिलता है और अगर महिलाएं इसमें इनवेस्टमेंट करना चाहती हैं तो सरकार उनके लिए एक स्पेशल स्कीम लेकर आई है. इस स्कीम के तहत जो इंटरेस्ट रेट 5 साल की FD मिलता है वही इंटरेस्ट रेट उन्‍हें इस दो साल की डिपॉजिट स्‍कीम में मिल जाएगा.

बैंक की तरह पोस्‍ट ऑफिस में भी कई तरह की इनवेस्टमेंट स्‍कीम्‍स होती हैं जिसमें आप इनवेस्टमेंट करके ब्याज के रूप में अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में इनवेस्ट की गई रकम पर कोई रिस्क भी नहीं होता यानि ज्यादा मुनाफे के साथ सुरक्षित भी होता है.

अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट वाली किसी स्‍कीम को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस में भी आपको तमाम सेविंग स्‍कीम्‍स मिल जाएंगी. पोस्‍ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) उनमें से एक है. बैंक्स की तरह पोस्ट ऑफिस भी आपको 1,2,3 और 5 साल तक की FD का ऑप्‍शन देता है. पोस्ट ऑफिस में ब्‍याज दर सबसे ज्‍यादा 5 साल की FD पर है जिसमें आपको 7.5 परसेंट के हिसाब से ब्‍याज मिलता है, लेकिन अगर महिलाएं पोस्‍ट ऑफिस में इनवेस्टमेंट करना चाहती हैं तो उनके लिए एक खास स्‍कीम उपलब्‍ध है, जिसका नाम है महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate-MSSC). इस स्‍कीम में महिलाओं को सिर्फ 2 साल के लिए निवेश करना होता है और उन्‍हें 7.5 परसेंट का ब्याज दिया जाता है. यानी जितनी ब्‍याज दर 5 साल की FD पर मिल रही है, महिलाओं को वही ब्‍याज दर सिर्फ दो साल की इस स्‍कीम पर मिल जाएगी. ऐसे में उन्‍हें मुनाफे के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा.

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्‍मान बचत योजना में कोई भी महिला अपना अकाउंट खुलवा सकती है. इसकी अधिकतम अवधि 2 साल है. 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए उनके माता-पिता इस खाते को खुलवा सकते हैं. यानी हर उम्र की महिला इस स्‍कीम का लाभ ले सकती है. इस स्‍कीम में महिलाओं को 7.5 परसेंट के हिसाब से कंपाउंड इंटरेस्‍ट का लाभ मिलता है और इंटरेस्ट हर तिमाही दिया जाता है, ऐसे में इस स्‍कीम के जरिए महिलाओं को जमा रकम पर अच्‍छा खासा मुनाफा हो जाता है.

अगर कोई महिला इस स्कीम में 2 लाख रुपये इनवेस्ट करती है, तो पहले साल में उसे 15,000 रुपये का ब्याज मिलता है और दूसरे साल 2 लाख 15 हज़ार पर मिलने वाला ब्याज 16,125 रुपये बनता है. यानी दो साल में 2 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट पर कुल रिटर्न 31,125 रुपये हो जाता है. इस स्कीम में 2 लाख के इनवेस्टमेंट पर 2 साल बाद कुल 231,125 रुपए मिलेंगे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments