26 अप्रैल को लोक सभा चुनावों में मतदान को बढ़ावा देने के लिए नोएडा के रेस्टोरेंट्स और अस्पताल भी मतदाताओं के लिए ख़ास ऑफर दे रहे हैं. 26 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर में वोटिंग वाले दिन वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 50 प्रमुख रेस्टोरेन्ट्स में ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ दिया जाएगा. इनमें अभिनेत्री सनी लियोन का रेस्टोरेंट चिका लोका भी शामिल है. इस स्कीम के तहत 26 और 27 अप्रैल को वोटर्स को 20 परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा. बस वोट देने के बाद आपको अपनी स्याही वाली उंगली दिखानी होगी. ये छूट डाइन-इन करने पर और जिले में रहने वालों को ही मिलेगी. ध्यान रखिए कि रेस्टोरेंट में आपको अपना पहचान पत्र लाना होगा.
लिस्ट में शामिल कुछ प्रमुख रेस्टोरेन्ट हैं: इम्परफेक्टो, देसी वाइब्स, नोएडा सोशल, कैफे दिल्ली हाइट्स हाइट्स, एफ बार नोएडा, ज़ीरो कोर्टयार्ड गार्डन गैलेरिया, स्काई बाय स्वागत, द पटियाला किचन, द बीयर कैफे, डर्टी रैबिट, बेबी ड्रैगन, ट्रिपी टकीला, चिंग सिंह, काफिया, आई सैक्ड न्यूटन, डी वैलेंटिनो कैफे, गेटाफिक्स, ओस्टेरिया, चिका लोका, पासो नोएडा, और मोइरे कैफे एंड लाउंज.
साथ ही, नोएडा के सेक्टर 137 में फेलिक्स हॉस्पिटल में साढ़े छह हज़ार का फुल बॉडी चेक अप भी वोटर्स के लिए मुफ़्त होगा. ‘वोट फॉर हेल्दी इंडिया’ अभियान के तहत वोटर्स ये लाभ 26 से 30 अप्रैल तक ले सकते हैं.
doregama