Home Travel & Tourism आपकी पॉकेट में फिट! 5 लोकेशन्स ऐसी जहां विदेशी ठाठ-बाट जाएंगे भूल

आपकी पॉकेट में फिट! 5 लोकेशन्स ऐसी जहां विदेशी ठाठ-बाट जाएंगे भूल

लक्ज़री हॉलीडे (luxury holidays) के लिए आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं हैं बल्कि भारत में भी ऐसी बहुत सी जगह हैं जो लक्ज़री से भरपूर हैं। इन जगहों की यात्रा करने और यहां के लक्ज़री होटल्स में स्टे करने के बाद आपको राजा-महाराजाओं वाली फीलिंग आने लगेगी…ऐसे में अगर आप अपनी यात्रा को लक्ज़री यात्रा में बदलना चाहते हैं, तो आपको सही जगह चुनने की जरूरत है…

जब भी हम शानदार और लक्ज़री हॉलिडे की बात करते हैं तो सबसे पहले हमें विदेशी लोकेशन्स की याद आती है…लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में भी छुट्टियां मनाने के लिए ऐसी बहुत सी लोकेशन्स हैं जो विदेश से भी अच्छी हैं। अगर आप लक्ज़री हॉलीडे प्लान करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे 5 वो कौन सी जगहें हैं जहां आप लक्ज़री हॉलीडे के लिए जा
सकते हैं जहां के होटल्स में रुककर वहां के शाही ठाट-बाट को महसूस कर सकते हैं

जयपुर (Jaipur)

राजस्थान की राजधानी पर्यटकों (Tourists) के बीच काफी मशहूर है…जयपुर अपने इतिहास के शौकीनों और मुगल काल की वास्तुकला के लिए पहचाना जाता है। यहां के महल अब होटल्स (Hotels) में बदल गए हैं…आप इन लक्ज़री होटल्स में ठहर सकते हैं और प्राचीन भारत की परंपरा का अनुभव कर सकते हैं। जयपुर के कुछ शानदार होटलों में राज पैलेस (Raj Palace), फेयरमोंट जयपुर (Fairmont Jaipur), ताज रामबाग पैलेस (Taj Rambagh Palace), ITC राजपुताना (ITC Rajputana) जैसे नाम शामिल हैं…

श्रीनगर (Srinagar)

श्रीनगर भारत की सबसे ज्यादा सुंदर जगह है, जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। पुरानी झीलें, बर्फीले पहाड़ और चारों तरफ हरियाली इसे पर्यटकों के लिए एक आइडियल लोकेशन बनाती हैं। आप श्रीनगर की फेमस जगहों जैसे डल झील, गुलमर्ग के पास रुककर ढेरों होटल्स में से आप किसी एक को चुन सकते हैं। श्रीनगर में ललित ग्रैंड पैलेस (Lalit Grand Palace), हेवेन रिजॉट (Heaven Resort) और होटल दार-एस -सलाम (Hotel Dar-Ess-Salam) लक्जरी हॉलीडे बिताने के लिए बहुत फेमस हैं…

पुडुचेरी (Puducherry)

पुडुचेरी भी आपको बेहतरीन और लक्ज़री होटल्स में ठहरने का मौका देता है। भारत की यह फ्रांसीसी राजधानी शांति, शहर की वास्तुकला जैसी चीजों के साथ-साथ फ्रांसीसी शैली के घरों के लिए काफी मशहूर है। शांति और सुकून की चाहत रखने वाले लोगों को यह जगह बेहद पसंद आती है। पुडुचेरी में कुछ टॉप के लक्ज़री रिजॅट्स में ले पोंडी (Le pondy), ला विला (La Villa), ले चेटो (Le Chateau), पैलेस डे माहे (Palais De Mahe) शामिल हैं।

गंगटोक (Gangtok)

गंगटोक सिक्किम राज्य में बसा एक शानदार शहर है। यहां कुछ मॉडर्न और पारंपरिक होटल काफी लक्ज़री हैं। शहर की खूबसूरती का नज़ारे लेते हुए आप पहाड़ों में बने होटलों और रिजॉट्स में लक्ज़री स्टे कर सकते हैं। यहां के होटल ऊंचाई पर हैं, इसलिए सुबह का नजारा बहुत सुंदर दिखाई देता है। अगर आप यहां ठहरने के लिए कुछ लक्जरी होटल सर्च कर रहे हैं, तो सुहिम पोर्टिको (Suhim Portico), ऑरेंज विलेज रिजॉर्ट (Orange Village Resort), मेफेयर स्पा रिजॉर्ट एंड कसीनो (MAYFAIR Spa Resort & Casino) बेस्ट हैं…

दार्जिलिंग (Darjeeling)

अब बात दार्जिलिंग की, हरे-भरे चाय के बागानों के बीच कंचनजंगा की पहाड़ियों से सटा ये डेस्टिनेशन लक्ज़री की चाहत रखने वाले लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। दार्जिलिंग भारत का सबसे सुंदर हिल स्टेशन है, संकरी सड़कें, ट्वॉय ट्रेन के साथ-साथ ब्रिटिश वास्तुकला और विरासत इस शहर की खासियत है। आप यहां के टॉप लक्ज़री रिजॉर्ट में स्टे करके कंजनजंगा पर्वत को देखने का मजा ले सकते हैं…यहां मेफेयर हिल रिजॉट (MAYFAIR Hill Resort), होटल वायसराय (Hotel Viceroy), विंडमेरे होटल (Windamere Hotel) पॉपुलर होटल्स में से एक हैं जो आपको लक्ज़री स्टे का आनंद देते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version