कुछ घंटों में ही लोकसभा चुनाव के नतीजे हम सबके सामने होंगे, ऐसे में हम सबके मन में यही सवाल है कि कैसा रहेगा बाज़ार का मूड या नतीजों के बाद बाज़ार किस ओर रुख करेगा. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेशकों को किन बातों का खास ध्यान देना होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले क्या करना चाहिए और नतीजों के बाद बाज़ार की कैसी तस्वीर बन सकती है. मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता ने इसका पूरा विश्लेषण किया है.
निशांत गुप्ता के मुताबिक अगर बिकवाली हावी होती है तो निफ्टी 18,850 स्तर तक जाएगा और ये सबसे अच्छा मौका होगा खरीदारी के लिए लेकिन अगर मार्केट ऊपर की ओर जाता है तो 21,400 का स्तर खरीदारी के लिए सबसे अच्छा होगा. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो बिकवाली हावी होने पर 44,590 का लेवल और BJP का 400 पार का नारा साकार होने पर बैंक निफ्टी के लिए 46,500 के लेवल खरीदारी के मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट निशंत गुप्ता का मानना है कि चुनावी माहौल में शेयर बाजार की तेज़ी आने वाले 5-6 दिनों में घट सकती है. बाज़ार में एक करेक्शन आ सकता है ऐसे में निवेशक क्या करें? अपने निवेश के साथ मार्केट में बनें रहें या निकल जाएं? निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स के कौन से लेवल करा सकते हैं आपकी कमाई? सेलिंग प्रेशर हावी हुआ तो निवेशकों को क्या करना चाहिए? पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो.