Home Banking & Investment 10 लाख पर 4.5 लाख का ब्याज!  Bank FD से ज्यादा कमाई कराएगी Post...

10 लाख पर 4.5 लाख का ब्याज!  Bank FD से ज्यादा कमाई कराएगी Post Office FD, कर देगी मालामाल

अगर आप एक Risk free और Fixed Return वाले निवेश की तलाश में हैं तो Post Office में FD करवाना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पोस्ट ऑफिस में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए FD करवा सकते हैं. जिसपर मिलने वाली ब्याज दर अलग-अलग होगी. हाल ही में सरकार ने Post Office FD के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिसके तहत 1 साल की FD पर 6.9%, 2 साल की FD पर 7%, 3 साल की FD पर 7.1% और 5 साल की FD पर 7.5% ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है, लेकिन ये तिमाही आधार पर कैलकुलेट होता है, यानि एक साल की FD पर 4 बार ब्याज पर ब्याज मिलता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि पोस्ट ऑफिस में अगर आप 1 लाख की FD 1 साल के लिए करवाते हैं तो 6.9% के हिसाब से 1 साल में 6,900 रुपये का ब्याज बनता है, चूंकि ब्याज हर तिमाही कैलकुलेट किया जाता है इसलिए ब्याज पर ब्याज के चलते मेच्योरिटी पर 6,900 रुपये की जगह 7,081 रुपये ब्याज मिलेंगे और कुल रकम 1,06,900 रुपये की जगह 1,07,081 रुपये होगी. यही वो खास वजह है जिससे Post Office वाली FD आपके लिए Bank FD के मुकाबले मुनाफे का सौदा साबित होती है.

वहीं अगर Bank FD की बात करें तो उसमें सालाना आधार पर ब्याज कैलकुलेट होता है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि बैंक में अगर आप 1 लाख की FD 1 साल के लिए करवाते हैं और ब्याज दर 6.9% ही हो तो 1 साल में आपको 6,900 रुपये ही ब्याज मिलेगा जबकि पोस्ट ऑफिस FD में 7,081 रुपये ब्याज मिलता है.

10 लाख पर 4,49,948 रुपये का ब्याज

Post Office Fixed Deposit योजना में अगर आप 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा ब्यज मिलेगा, जिसकी दर है 7 प्रतिशत.  ऐसे में जब आप 10 लाख रुपये 5 साल के लिए फिक्स डिपॉजिट में डालते हैं तो आपको 4,49,948 रुपए ब्याज मिलेगा और मेच्योरिटी पर कुल 14,49,948 रुपये मिलेंगे.

3 लाख के निवेश पर 1,34,984 रुपए ब्याज

जब आप 3 लाख रुपये 5 साल के लिए Post Office में Fixed Deposit करते हैं तो आपको 7.5% के हिसाब से 1,34,984 रुपए ब्याज मिलेगा और मेच्योरिटी पर कुल 4,34,984 रुपये मिलेंगे.

2 लाख के निवेश पर 89,990 रुपये ब्याज

Post Office Fixed Deposit योजना में अगर आप 5 साल के लिए 2 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 7.5% के हिसाब से 89,990 रुपये ब्याज मिलेगा और मेच्योरिटी पर कुल 2,89,990 रुपये मिलेंगे

1 लाख के निवेश पर 23,508 का ब्याज

Post Office Fixed Deposit योजना में अगर आप 5 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 7.5% के हिसाब से 44,995 रुपये ब्याज मिलेगा और मेच्योरिटी पर कुल 1,44,995 रुपये मिलेंगे

Post Office की FD में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है. निवेश करते समय ध्यान रखें कि पैसा 100 रुपये के मल्टीपल में हो, यानि आप 2000, 2100, 2200 का तो निवेश कर सकते हैं लेकिन 2010, 2110 या फिर 2210 रुपए का निवेश नहीं कर सकते. पोस्टऑफिस की FD में निवेश की कोई अधिकतम सीमा भी नहीं होती है. Post Office Fixed Deposit Scheme में एक वयस्क के अलावा दो या तीन वयस्क भी एक साथ मिलकर डिपॉजिट करवा सकते हैं. इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के नाबालिग की ओर से अभिभावक  10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम से और कमजोर दिमाग वाले शख्स की ओर से अभिभावक अकाउंट खोल सकता है.

5 साल के लिए Fixed Deposit में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत छूट का फायदा मिलता है. 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की सालाना छूट मिलती है. लेकिन 1 से 3 साल की अवधि वाली FD पर आपको ये छूट नहीं मिलती है. Fixed Deposit की मेच्योरिटी पूरी होने पर बिना पैसे निकाले उसे उतने ही साल के लिए दोबारा फिक्स्ड डिपॉज़िट में डाल सकते हैं. हां, दोबारा FD करते समय आप अवधि में कोई बदलाव नहीं कर सकते और दो बार FD कराने के बाद इसे आपको withdraw करना होगा यानि रक़म को निकालना होगा.

Post Office की FD को मेच्योरिटी से पहले भी तोड़ा जा सकता है लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें हैं. एक, दो या तीन साल की अवधि वाली FD को 6 महीने से पहले नहीं तोड़ा जा सकता है, वहीं 5 साल की पोस्ट ऑफिस FD को 4 साल से पहले नहीं तोड़ा जा सकता. 1 साल की FD को 6 महीने के बाद मेच्योरिटी से पहले जब भी तोड़ते हैं तो उसपर डाकघर बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज ही मिलेगा जो कि काफी कम होगा. ठीक इसी तरह, अगर 2 साल या 3 साल कर अवधि वाली FD को 1 साल के बाद समय से पहले तोड़ा जाता है तो इसपर मिलने वाली ब्याज दर को भी 2% कम करके दिया जाता है.

तो अगर अपनी गाढ़ी कमाई को FD कराने की सोच ही रहे हैं तो क्यूं ना Post Office FD वाले ऑप्शन को चुनें. क्योंकि रक़म तो वही पर मज़ा बैंक से ज़्यादा! 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version