Home Banking & Investment बार-बार KYC नहीं करवाना पड़ेगा, एक बार करवाएं और हमेशा के लिए...

बार-बार KYC नहीं करवाना पड़ेगा, एक बार करवाएं और हमेशा के लिए फ्री हो जाएं

जब भी हम बैंक में खाता खुलवातें हैं, लोन लेते हैं, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं या फिर कोई निवेश करते हैं तो बैंक हमें KYC करावाने के लिए कहता है. बिना KYC के किसी भी वित्तीय लेन देन को मंज़ूरी नहीं देता है. ऐसे में हमें हर हाल में KYC करवाना ही पड़ता है. इतना ही नहीं, हर वित्तीय लेन देन के लिए, हर प्लेटफॉर्म पर बार-बार KYC करवाना पड़ता है. लेकिन अब इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है क्योंकि केंद्र सरकार एक ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रही है जिससे आपको सिर्फ एक बार ही KYC करवाना पड़ेगा, बार-बार नहीं.

बार-बार KYC करवाने की समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार Uniform KYC की सुविधा शुरू करने जा रही है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने KYC प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यूनिफॉर्म KYC शुरू करने की घोषणा की है. इस सुविधा के शुरू होने से आपको एक बार ही KYC करवाना होगा और फिर उसके बाद भविष्य में किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए फिर से KYC करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Uniform KYC करवाने के के बाद आपको 14 अंकों का एक CKYC आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा जिसे आप भविष्य में किसी भी तरह की वित्तीय कामकाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को KYC के लिए सभी ज़रूरी दस्तावेज एक ही बार जमा करना होंगे. जब KYC के लिए बार-बार डॉक्यूमेंट्स नहीं देने पड़ेंगे, बार-बार KYC नहीं करवाना पड़ेगा तो साइबर फ्रॉड का भी खतरा कम होगा. इतना ही नहीं, इसके बाद आपके लिए भविष्य में होने वाला कोई भी वित्तीय लेन-देन आसान और फटाफट होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2016 में सेंट्रल KYC रिकॉर्ड्स रजिस्ट्री का गठन किया था जिसका मुख्य उद्देश्य था लोगों को बार-बार KYC करवाने की समस्या से निजात देना. जिसके बाद ही यूनिफॉर्म KYC का चर्चा शुरू हुई जो अब जल्द ही हकीकत बनने वाली है. हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने यूनिफॉर्म KYC के लिए फाइनेंशियल स्टैबलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल यानि FSDC को इसके प्रारूप को अंतिम रूप देने का आदेश दिया है.

Uniform KYC सिस्टम लागू होने पर किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए बैंक या दूसरी वित्‍तीय संस्‍था आपको KYC की जगह CKYC करवाने की सलाह देंगे. इसके बाद भविष्य में जब भी आपको KYC की ज़रूरत पड़ेगी तब आप CKYC आइडेंटिफिकेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि Uniform KYC करवाना या ना करवाना पूरी तरह आप पर निर्भर होगा. Uniform KYC लागू होने पर भी आप KYC से काम कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version