Public Sector Undertaking यानि PSU कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत पिलर मानी जाती हैं, चूंकि इनका पूरा कंट्रोल सरकार के हाथों में होता है इसलिए इनकी किस्मत सरकारी नीतियों और निर्देशों के भरोसे होती हैं. सरकार इन कंपनियों को लेकर क्या फैसले लेती है इसका पूरा असर PSU शेयर्स पर पर दिखाई देता है, इसीलिए चुनावी नतीजे इनपर बड़ा प्रभाव डालते हैं.
PSU शेयर्स का मार्केट कैप 5 गुना बढ़ा
बीते 4 सालों में BSE में रजिस्टर्ड कुल 52 PSU शेयर्स का मार्केट कैप 5 गुना बढ़ गया है. कम से कम 8 PSU शेयर्स जैसे रेल विकास निगम लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, इंडियन बैंक, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 4 साल में 1,000 से 2,150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
PSU का 56 लाख करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप
बीते 4 सालों में जिस PSU शेयर का सबसे खराब परफॉर्मेंस रहा वो है भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, और इसके शेयर्स ने भी 82 फीसदी का रिटर्न दिया है. आंकड़ों से पता चलता है कि 52 PSU शेयर्स की मार्केट कैपिटल 31 मई को बंद हुए मार्केट के समय 56,86,553 करोड़ रुपये थी, जबकि 4 साल पहले यह 11,94,420 करोड़ रुपये थी, यानि अब 4.76 फीसदी बढ़ गई है.
एक्सपर्ट का मानना है कि 4 जून को आने वाले नतीजों में अगर NDA की सत्ता रिपीट होती है तो PSU शेयर्स की ये परफॉर्मेंस जारी रहेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो PSU शेयर्स में गिरावट की बड़ी संभावना रहेगी. मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता के मुताबिक PSU के प्रति जिस तरह से BJP सरकार फैसले लेती है ऐसे में इन शेयर्स में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. उदाहरण के तौर पर BJP सरकार ने रक्षा क्षेत्र में और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहुत जोर दिया है. रक्षा खर्च में बढोतरी, आधुनिकीकरण की पहल और स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने से इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को फायदा हो सकता है. उच्च रक्षा बजट और घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहन, रक्षा क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के लिए अवसर पैदा कर सकती हैं, लेकिन अगर सरकार रिपीट नहीं होती है तो इस क्षेत्र से जुड़े PSU शेयर्स में बिकवाली हावी होगी.
मालामाल कर देंगे PSU शेयर्स
मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता का ये भी कहना है कि अगर NDA की सत्ता में वापसी होती है तो रक्षा के साथ-साथ BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस) जैसे क्षेत्रों में अच्छा मुनाफा बन सकता है…लेकिन अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो होने वाले मुनाफे पर पानी फिर सकता है…आपको जानकर हैरानी होगी कि F&O क्षेत्र के सभी 27 PSU शेयरों ने पिछले 6 महीनों में निफ्टी को पछाड़ दिया है…ONGC, NTPC, NHPC, SBI, BHEL, इरेडा, पावर फाइनेंस, IGL, मिश्र धातु निगम, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और महानगर गैस जैसे PSU शेयरों पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है…