सोना या चांदी? किस कमोडिटी में बनेगा पैसा? हर निवेशक के मन में यही सवाल है कि वो सोने से मोहब्बत करे या चांदी से यारी? किसमें निवेश करना रहेगा फ़ायदे का सौदा, बता रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स
सोना-चांदी के साथ-साथ ज़िंक को भी हल्के में ना लें, मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता की मानें तो जिंक में निवेश आपकी बल्ले-बल्ले करा सकता है. कौन से हैं वो स्टॉक्स जो आपके पोर्टफोलियो में होने ही चाहिए, ऐसे ही 5 स्टॉक्स बता रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता
दक्षिण अफ्रीका और यूरोपीय यूनियन समेत अमेरिका में भी इस साल होने हैं चुनाव, जिसका दुनिया भर के बाज़ारों पर तो असर होगा ही. ऐसे में आने वाले दिनों में कमोडिटी मार्केट किस तरह से आपका मुनाफा करा सकता है? जानने के लिए देखिए अपने फ़ायदे का ये वीडियो.