दुनिया भर के बाज़ारों में, सोने में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के मन में एक सवाल ये भी है कि अब सोने में निवेश करें या चांदी में…चमकने वाली इन दोनों धातुओं में किसकी चमक ज्यादा बढ़ेगी? कौन कितना टूटेगा और कौन कितना मजबूत होगा? किस लेवल पर करें निवेश? इन सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता
चांदी में निवेश को लेकर मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता की राय है कि इनवेस्टर्स के लिए साल के अंत तक इसमें बड़ा मौका हो सकता है जिसके चलते वो चांदी में निवेश की सलाह देते हैं. उनके मुताबिक 79,000 के लेवल के आसपास आप चांदी में खरीदारी कर सकते हैं जो साल के अंत तक आपकी जेब भरने वाला सौदा हो सकता है…मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता के मुताबिक साल के अंत तक चांदी 86,000 से 90,000 तक का स्तर छू सकती है. इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.