हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत करना चाहता है जिसके लिए वो सुरक्षित और ज्यादा मुनाफे वाला निवेश करना चाहता है…भविष्य में रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी जैसे काम के लिए हर किसी को बचत की ऐसी योजनाओं की तलाश रहती है जहां उसका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ-साथ रिटर्न भी शानदार मिले. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हर उम्र और वर्ग के लिए कई योजनाएं चला रही है, इनमें से एक योजना खासतौर पर बेटियों के लिए है जो 21 साल की उम्र में 69 लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न देती है और आपको हर साल टैक्स में भी छूट.
सुकन्या समृद्धि योजना
आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में ही लखपति बनाने वाला ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम कर देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में बेटियों के लिए इस योजना को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत आप 0 से 10 साल के बीच कभी भी अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं. यानि आप अपनी बेटी का जन्म के तुरंत बाद ही अकाउंट खुलवाएं और शानदार 8 फ़ीसदी से भी ज़्यादा का ब्याज पाएं. बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिहाज से सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही पॉपुलर योजना है.
SSY में ब्याज दर 8.2%
सुकन्या समृद्धि स्कीम पर आपको 8.2% का ब्याज मिलता है जो पूरी तरह से फिक्स है…पहले हर तीसरे महीने इसकी ब्याज दर में संशोधन किया जाता था लेकिन अब सरकार ने ब्याज दर को फिक्स कर दिया है. इतना ही नहीं आपको इस योजना में ट्रिपल E का भी फायदा मिलता है, यानि Exemption, Exemption and Exemption (छूट, छूट और छूट). यानि सुकन्या समृद्धि योजना तीन तरीकों से आपका टैक्स बचाएगी. इसके तहत हर साल जमा की जाने वाली रकम पर 80 C के तहत छूट, दूसरा, हर साल मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ़्री और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली रकम भी पूरी तरह होगी टैक्स-फ्री होगी.
21 साल में बेटी को मिलेंगे 69,27,578 रुपये
अगर आपने जन्म के तुरंत बाद ही अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया और हर साल डेढ़ लाख रुपये का निवेश किया तो फिर उसके 21 साल के होने पर 69 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा…इसके लिए आपको बेटी के खाते में हर साल 1.5 लाख रुपए 15 साल तक जमा करवाने होंगे. इस हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट हुआ 22,50,000 रुपए. जिस पर 8.2% की दर से 15 साल में आपको ब्याज मिलेगा 46,77,578 रुपए और जब आपकी बेटी होगी 21 साल की तो उसके हाथ में होंगे पूरे 69,27,578 रुपए.
डेढ़ लाख तक की मिलती है टैक्स छूट
इस स्कीम में महज 250 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इस योजना की मेच्योरिटी भले ही 21 साल में होती है लेकिन आपको पूरे 21 साल तक पैसे भी नहीं जमा करने हैं, केवल 15 साल पैसे जमा करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं, आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट भी मिलती है.
कौन खोल सकता है ये अकाउंट?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए शर्त ये है कि आप भारत के नागरिक हों और जिस बच्ची के नाम से खाता खुलवा रहे हों उसके कानूनी अभिभावक हों. 10 साल तक की बिटिया के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए खाता खोल सकते हैं. हां, अगर बेटियां जुड़वा हैं तो इस स्थिति में 3 के लिए भी इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं…
कब अकाउंट खोलना है फ़ायदे का सौदा?
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए वैसे तो अधिकतम उम्र 10 साल है लेकिन बेहतर रहेगा कि आप बेटी के जन्म के साथ ही ये अकाउंट खोल लें जिससे बेटी 21 साल के होने पर आप मेच्योरिटी की पूरी रक़म निकाल सकें. क्योंकि आपको पूरा पैसा 21 साल बाद ही मिलेगा इसलिए जितनी देर करेंगे, मेच्योरिटी की रकम भी उतनी ही देर बाद मिलेगी..इसलिए जल्दी करें, कहीं देर ना हो जाय
मेच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसे
वैसे तो इस योजना के तहत जमा की गई रकम बेटी के 21 साल के होने पर ही निकाल सकते हैं. लेकिन, अगर आप बेटी की पढ़ाई के लिए पैसा चाहते हैं तो लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद आप पैसे निकाल सकते हैं, शर्त ये है कि 18 साल में जमा की गई राशि का 50 फीसदी ही निकाल सकते हैं. इसके लिए बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर दिखाने होंगे. पैसा किस्तों में या एकमुश्त भी ले सकते हैं, जैसा आप चाहें, लेकिन साल में सिर्फ़ एक बार. पैसों की निकासी आप 5 साल तक कर सकते हैं. वहीं अगर आपको बेटी की शादी के लिए पैसा निकालना है तो आप अकाउंट में जमा कुल राशि का 50% हिस्सा ही निकाल सकते हैं. शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन पूरा पैसा तभी मिलेगा जब निवेश की अवधि 21 साल पूरी होगी.