HomeFeaturesजेब का नहीं बजेगा बैंड, जम कर घूमिए आइसलैंड!

जेब का नहीं बजेगा बैंड, जम कर घूमिए आइसलैंड!

हर दिन जहां एडवेंचर आपका इंतज़ार करता है वो है आइसलैंड (Iceland). और हां! ये भी एक ऐसा देश है जहां चलता है अपने रुपए का सिक्का. यानि आपका पैसा आइसलैंड में लगभग डेढ़ गुने से ज़्यादा हो जाता है. यानि उसी ख़र्च में लगभग डेढ़ गुने का मज़ा. हालांकि वहां की इकॉनॉमी मज़बूत होने की वजह से आइसलैंड का शुमार यूरोप के सबसे महंगे देशों में होता है.

करंसी कनवर्ज़न रेट (Currency Conversion Rate)

1 भारतीय रुपया = 1.68 ISK (आइसलैंडिंक करोना)

आइसलैंड में क्या है ख़ास: ग्रीनलैंड (Greenland), नॉर्वे (Norway) और ब्रिटेन (UK) से सटे आइसलैंड (Iceland)  में हर तरह की प्राकृतिक खूबसूरती है जैसे जादुई नार्दर्न लाइट्स (Northern Lights), आसमान छूते पहाड़, धधकते ज्वालामुखी, चमकते ग्लेशियर्स, लहराती नदियां, शीशे जैसे पानी वाली झीलें, गर्म पानी के प्राकृतिक सोते (Natural Active Geysers), और रहस्यमयी गुफ़ाएं.

यहां आएं तो गोल्डन सर्किल टूर (Golden Circle Tour) करना ना भूलें. गोल्डन सर्किल में यहां की तमाम प्राकृतिक जगहें और ऐतिहासिक इमारतें शुमार हैं. कोई जगह अच्छी लगे तो रुक जाएं वरना रेकयाविक एयरपोर्ट से महज़ 4-5 घंटे में आप इस सर्कुलर टूर को पूरा कर वापस एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.

ग्लोबल पीस इंडेक्स (Global Peace Index) के मुताबिक़ आइलैंड दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है. आइसलैंड की अपनी कोई फ़ौज नहीं है और यहां पुलिस वाले भी किसी तरह के हथियार साथ नहीं रखते.

महिलाओं के लिए भी ये दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है. वैसे भी यहां के कल्चर में महिलाओं की इज़्ज़त पुरुषों के मुकाबले कहीं ज़्यादा है.

एक दिलचस्प बात ये है कि अभी भी यहां के ज़्यादातर लोग एल्व्स (Elves) या हल्डूफ़ोक (Huldufolk: The hidden People) पर यक़ीन करते हैं और इनकी तिलिस्मी कहानियां यहां की संस्कृति का लंबे समय से हिस्सा रही हैं.

आइसलैंड की तैयारी (Plan for Iceland):

फ्लाइट: नई दिल्ली से रेकयाविक की रिटर्न फ़्लाइट टिकट लगभग 48 से 60 हज़ार रुपए की बैठेगी. उदाहरण के तौर पर मई में फ़्लाइट टिकट सबसे सस्ते हैं और नई दिल्ली से रेकयाविक जाने का सबसे सस्ता टिकट क़रीब 25 से 27 हज़ार का है और वापसी का लगभग 22 हज़ार का. जैसे-जैसे आप स्टॉप्स या ले ओवर घटाते जाएंगे, फ़्लाइट के दाम बढ़ेंगे. तो आप अपनी और अपनी जेब की सहूलियत के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं.

होटल: रेकयाविक में रहने का ख़र्च लगभग 3.5 से 10 हज़ार की रेंज में बैठेगा जिसमें कम बजट वाले हॉस्टल, बेड एंड ब्रेकफास्ट या होम स्टे जैसे ऑप्शन होंगे हालाँकि पीक सीज़न में ये बढ़ सकता है इसलिए कुछ महीने पहले ही बुकिंग करा लेना फ़ायदे का सौदा होगा.

खाना-पीना:

आइयलैंड आकर पीने के पानी पर पैसा ना बहाएं, क्योंकि यहां किसी भी नल या झरने का पानी बेहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. यानि रीयूज़ेबल वॉटर बॉटल साथ रखें और कहीं से भी इसे भर लें.

स्ट्रीट फ़ूड से लेकर छोटे कैफे में खाना भी आपके बजट में फिट हो सकता है और इन किफ़ायती ऑप्शन्स को चुनने पर लगभग 800 से 2500 रुपए प्रतिदिन का ख़र्च होगा. उदाहरण के तौर पर लोकल स्ट्रीट फ़ूड जैसे हॉट डॉग वगैरह आपको 2-4 डॉलर यानि लगभग ₹165-330 के बीच मिल सकते हैं. ये लंच आप किसी भी पार्क में ले जाएं और महंगे रेस्त्रां से ज़्यादा आनंद लें. तो स्मार्ट ऑप्शन चुनें और पैसे बचाएं.

लोकल ट्रैवल: रेकेयेविक घूमने के लिए सिटी कार्ड (Reykjavik City Card) से सस्ता और आसान तरीक़ा औऱ कोई नहीं. आप 24 घंटे , 48 घंटे या 72 घंटे का सिटी पास ख़रीद सकते हैं. जिन्हें आप सिर्फ़ 2.5, 3.5 या लगभग 4.5 हज़ार रुपए में ख़रीद सकते हैं. इस कार्ड से आपको कई म्यूज़ियम/ गैलरीज़, रेकेयेविक से सारे स्विमिंगपूल और शहर में कहीं भी फ़्री आने-जाने की सुविधा मिलेगी और साथ में कई टूर्स, शॉपिंग और सेवाओं पर डिस्काउंट भी. अगर इनका अलग-अलग टिकट लेना पड़े तो आपकी जेब काफी ढ़ीली हो जाएगी. तो हुई ना ये आपके पॉकेट की बात (Pocket Ki Baat).

वैसे आइसलैंड में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की व्यवस्था बेहतरीन है. दूरी के हिसाब से बस का किराया 250 से 1700 रुपये के बीच बैठेगा. राजधानी रेकयाविक (Reykjavik) के लिए एक दिन का बस पास क़रीब ₹1500 और तीन दिन के लिए ₹3400 बनता है. लेकिन अगर कई जगहों को भी घूमना हो तो सिटी पास से बेहतर कुछ भी नहीं.

आइसलैंड में घूमने का एक किफ़ायती तरीका है साइकिल की सवारी. यहां आपको 4200-5500 आइसलैंडिक करोना यानि ₹2500-3000 में दिन भर के लिए साइकिल किराए पर मिल जाएगी. माउंटेन बाइक या इलेक्ट्रिक बाइक का भी ऑप्शन है लेकिन उसकी कीमत 500 से हज़ार रुपये ज़्यादा बैठेगी. या फिर सिटी कार्ड साथ रखिए और मुफ़्त में बहुत सारी जगहों को घूमते रहिए.

घूमना-फिरना: आइसलैंड में कई खूबसूरत वॉटरफॉल, बाग़-बगीचे, हॉट स्प्रिंग, झरने वगैरह हैं जहां कोई एंट्रेंस फी नहीं है. आप अपने बजट के मुताबिक़ कुछ ग्लेशियर हाइकिंग, म्यूज़ियम वगैरह भी चुन सकते हैं जहां आपको 4 से 17 हज़ार रुपये ख़र्च करने होंगे.

हॉट टिप:

  1. जून से अगस्त सबसे महंगा सीज़न होता है इसलिए अगर पैसे बचाने हैं तो इस समय यात्रा ना करें और सिटी कार्ड का प्रयोग करें.
  2. रेस्त्रां यहां महंगे हैं इसलिए सुपरमार्केट से अपने खाने-पीने की चीजें ख़रीदना और ट्रैवल के दौरान गैस स्टेशन के रेस्त्रां में खाना-पीना काफ़ी सस्ता पड़ता है.

क्या करें, क्या ना करें (Do’s & Don’ts)

  1. ज़्यादा करंसी साथ लेकर ना घूमें. यहां आप सब कुछ कार्ड के ज़रिए कर सकते हैं. बस 4 डिजिट पिन ज़रूरी है.
  2. किसी भी स्विमिंग पूल में जाने से पहले निर्वस्त्र होकर नहाना कोई विकल्प नहीं यहां का नियम है.
  3. स्विमिंग वियर और हेड गियर साथ लाना ना भूलें.
  4. रेनिसफ़ियारा बीच (Reynisfiara Beach) पर पानी के क़रीब ना जाएं. यहां लहरें ख़तरनाक होती हैं.

यूरोप के एक और सस्ते ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए भी पढें:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments