रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्ती के बाद जिस तरह से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर धड़ाम हुए हैं उससे इन्वेस्टर्स परेशान हैं, उनमें अफरा-तफरी का माहौल है. निवेशकों की नज़र अब इसपर है कि कितना और गिर सकते हैं ये शेयर और जब शेयर में फिर से तेजी आएगी तो किस लेवल तक जाएंगे और कितना मुनाफा देंगे? बने रहें या निकल जाएं? किस लेवल पर फिर से निवेश करें? इन्वेस्टर्स के मन में कई सवाल हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स को लेकर मार्केट एक्सपर्ट निशांत गुप्ता की राय है कि इन्वेस्टर्स के लिए इसमें अभी भी एक मौका हो सकता है जिसके चलते वो खरीदारी की सलाह देते हैं. उनके मुताबिक 1,580 का स्तर या उससे नीचे जाने पर ही आप इसमें निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट 1480 का भी स्तर छू सकती है, साथ ही उनका ये भी कहना है कि 6 से 8 महीने का लक्ष्य आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. कैसे? इससे जुड़ी पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.