अगर आप iPhone खरीदने की तमन्ना है और आपकी पॉकेट इसकी इजाजत नहीं दे रही है तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि अब आप काफी कम कीमत पर iPhone खरीद सकते हैं. आपके लिए ये मौका लेकर लाया है फ्लिपकार्ट जहां आपको iPhone की खरीद पर 17 हज़ार से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 के 128 GB वेरिएंट की खरीदारी पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत रखी है 79,900 रुपए. जबकि फ्लिपकार्ट इस पर 17 परसेंट तक की छूट दे रहा है जिससे ये फोन 13,901 रुपए डिस्काउंट के साथ आपको 65,999 में मिल जाएगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर आपको 3300 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है, यानि टोटल डिस्काउंट हुआ 17,201 रुपए. यानि फ्लिपकार्ट से ख़रीदने पर iPhone 14 का 128 GB वेरिएंट आपको मिल जाएगा सिर्फ़ 62,699 रुपए में.
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट की इस धमाका सेल में आप और भी ज्यादा डिस्काउंट पा सकते हैं. अगर आप अपना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो जितनी आपके पुराने फोन की कीमत है उतना डिस्काउंट आप और पा सकते हैं. तो अगर आप अपना पुराना फोन बदलना चाहते हैं या Android से iPhone पर स्विच करना चाहते हैं तो आपके लिए है ये एक सुनहरा मौका.