तेल ख़रीद के भुगतान के लिए रुपए के इस्तेमाल को लेकर भारत पहल कर चुका है. इसके अलावा, RBI ने पेमेंट सेटेलमेंट के लिए 18 देशों के साथ एक तंत्र बनाया था जिसके तहत, इन देशों की बैंकों को खास वोस्ट्रो रुपया खाते (SVRA) खोलने की इजाज़त थी. भुगतान के लिए विदेशी मुद्रा यानि डॉलर की जगह रुपए के इस्तेमाल से INR के अंतर्राष्ट्रीयकरण में मदद मिलेगी. एक बार ये सफलापूर्वक लागू हो जाए तो इससे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल इंवेस्टर्स दोनों को फायदा होगा.