भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC ने बीते वित्त वर्ष में जमकर मुनाफा कमाया वो भी अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में इनवेस्टमेंट करके। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में LIC का निवेश 31 मार्च 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में LIC का निवेश एक साल में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 3,937.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
जहां एक ओर LIC में सरकार की हिस्सा बिक्री को लेकर कंपनी और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे वहीं अडानी ग्रुप के शेयरों में इन्वेस्टमेंट से LIC को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। LIC ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप में इन्वेस्टमेंट करके 59 परसेंट का रिटर्न कमाया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसका मतलब ये है कि LIC आज भी देश की एक विश्वसनीय और दमदार बीमा कंपनी है जिसमें इनवेस्ट की गई आपकी रकम सुरक्षित है
LIC में सुरक्षित है आपका इनवेस्टमेंट
साल भर पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। लेकिन बाद में हिंडनबर्ग की खबर की सच्चाई सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार वापसी देखी गई जिसके चलते LIC को ज़बरदस्त फायदा हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में LIC का कुल निवेश 31 मार्च 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 22,378 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसके मुताबिक कुल मुनाफा 59 परसेंट का रहा।
इनवेस्टमेंट को लेकर LIC पर उठे थे सवाल
एक साल पहले जब अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कंपनी पर शेयरों में हेराफेरी का आरोप लगा था उसके बाद LIC को अडानी ग्रुप में निवेश को लेकर कई सवालों का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा था कि जो कंपनी इतनी तेज़ी से डूब रही है उसमें LIC की ओर से इतना बड़ा निवेश खतरे से खाली नहीं है लेकिन अब तब बीते 31 मार्च को कंपनी ने अडानी ग्रुप के शेयरों से हुआ मुनाफा घोषित किया तब जाकर कंपनी दोबारा ग्राहकों का भरोसा जीत पाई। आपको बता दें कि LIC देश की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है।
LIC ने अडानी ग्रुप में कम किया था इन्वेस्टमेंट
राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए LIC ने रणनीतिक रूप से अडानी ग्रुप की दो प्रमुख कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड और अडानी एंटरप्राइजेज में अपना इनवेस्टमेंट कम कर दिया था। इन दो कंपनियों के शेयरों में 83% और 68.4% की तेजी हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार इनवेस्टमेंट घटाने के बावजूद LIC को वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ।
अडानी ग्रुप में विदेशी कंपनियों ने भी किया था इनवेस्टमेंट
सिर्फ LIC को ही नहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों जैसे कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी की IHC, फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जी और अमेरिका की GQG इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।